लिधौरा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब
टीकमगढ़:- लिधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम छिपरी में आरोपी तेजसिंह पिता पंचमसिंह परमार उम्र 36 साल निवासी ग्राम छिपरी को अवेध कच्ची माऊवा की शराब कुल 58 लीटर क़ीमती 6000 रुपए के साथ पकड़ा जिसके क़ब्ज़े से 58 लीटर कच्ची माऊवा की शराब जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ़्तार किया गया
और एक आरोपी जगतसिंह परमार मोके से फ़रार हो गया गिरफ़्तारशुदा आरोपी तेजसिंह परमार एवं फ़रार आरोपी जगतसिंह परमार दोनो निवासी ग्राम छिपरी के विरुध थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 368/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजिबध कर विवेचना में लिया गया।
No comments