टीकमगढ़ :-जतारा राष्टीय अनुसूचितजाति जनजाति विकास परिषद जिलाध्यक्ष व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विवेक बंटी अहिरवार ने बताया हैं कि नगर जतारा में स्टीट एल.ई.डी. (LED), मरकरी खम्बों के स्टार्टर व एल.ई.डी लाइट पूरी तरह से बिगड़ी पड़ी हैं, कहीं के आधे बल्ब फूके पड़े हैं, इस दृश्य पर नगर परिषद अधिकारी कर्मचारी नज़र अनदेखी कर रहें जिससे नगर की सौंदर्यता धीरे धीरे लुप्त होती दिख रही हैं और अंधेरे में गाय, कुत्ते,मवेशी बैठे रहतें हैं जो दिन-प्रतिदिन कोई ना कोई एक्सीडेंट हादसा होता रहता हैं जहाँ नगर के कर्मचारियों का इस ओर कोई ध्यान आकर्षित नही होता*
0 Comments