Header Ads Widget

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के समर्थन में एक बैठक संपन्न हुई।

साढूमल। प्रयागराज झांसी खंड स्नातक क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के समर्थन में आज साढूमल में शिवा सिंह तोमर जी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा महरौनी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत जी रहे ।


बैठक के बाद मंत्री जी के नेतृत्व में गाँव मे संपर्क अभियान किया गया, जिसमे स्नातक मतदाताओं से मंत्री जी ने घर घर जाकर 1 दिसम्बर को भाजपा उम्मीदवार डॉ यज्ञदत्त शर्मा जी के पक्ष में मतदान करने की अपील की

इस अवसर पर साथ में वरिष्ठ भाजपा नेता दादा श्रीराम पटेरिया जी, सोनू चौबे जी, रतिराम पटेल जी, नारायण सिंह सेंगर जी, कैलाश साहू जी मड़ावरा मंत्री प्रतिनिधि, सूरज चौधरी जी मंडल अध्यक्ष भाजपा मड़ावरा, शिवा सिंह तोमर जी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा महरौनी, कुलभूषण वर्मा जी सहमीडिया प्रभारी भाजपा महरौनी, अमित श्रीवास्तव जी युवा भाजपा नेता साढूमल, गोलू तिवारी जी साढूमल, राजन राजपूत जी बूथ अध्यक्ष साढूमल, जगत पटेल, राजू सेन, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments