ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संयोजक विजय किशोर सोनी को षड्यंत्र के तहत फसाए जाने के संबंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
तालवेहट (ललितपुर):-ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन ईकाई तालवेहट ललितपुर के तत्वाधान में जिलाघिकारी ललितपुर के नाम प्रभारी उपजिलाघिकारी अनिल कुमार पाण्डेय को एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमें बताया गया कि जिला संयोजक ग्रापए विजय किशोर सोनी एवं उनके कुछ पत्रकार साथियों पर षणयंत्र पूर्वक झूठे मामले में फसायें जाने की कटु शब्दों में निन्दा की गयी ।
ज्ञापन में बताया गया कि विगत दिवस छोटी दीपावली 13 नबम्बर 2020 को नगर पंचायत संविदा कर्मचारी दीपू रजक कुछ काम से बोट क्लब की ओर जा रहा था। वहीं अपने दरवाजे पर बैठे शशिभूषण संज्ञा उर्फ जीतू ने उसे रोक कर तालबेहट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं उनके परिवारजनों को भद्दी – भद्दी गालियां दी व जाति सूचक शब्दों सेे अपमानित किया, और कहा कि मै तुम्हारे सोनी को जमीन में मिला दूंगा, मै एक पत्रकार हूँ। इस बात की सूचना मोबाईल द्वारा जिला संयोजक विजय किशोर सोनी को प्राप्त हुयी ,जो बीच बचाव करने हेतु वहां पहुंचे।उक्त व्यक्ति द्वारा
इसके पूर्व भी लगातार बाट्सऐप एवं मोबाईल रिकार्डिंग एवं कई माध्यमों से ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग करता रहा। विजय किशोर सोनी ने रूपया देने से मना किया तो उन्हें षडयंत्र पूर्वक एक झूठे मुकदमे में फसा दिया गया। जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी नितान्त आवश्यक है।
नगर पंचायत संविदा कर्मी दीपू रजक द्वारा जो विपक्षी पर मुकदमा लिखवाया गया है ,उस मुकदमे को भी प्रभावित करने का कतिपय व्यक्तियों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है।
जिला संयोजक विजय किशोर सोनी के ऊपर लगाये गये झूठे मुकदमें की निष्पक्ष जाँच हो, अन्यथा की स्थिति में जिला ग्रामीण पत्रकार एसोशियेशन तहसील स्तर से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर पर अंदोलन करने के लिये वाध्य होगा।
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन पर ग्रापए तहसील अध्यक्ष राजेंद्र गोस्वामी, महामंत्री मनोज पुरोहित, स्वामी यादव, अखिलेश जैन,उपाध्यक्ष रूपेश जैन, कोषाध्यक्ष अमित बुदेला,मीडिया प्रभारी एनपी गोस्वामी,अमित गुप्ता, जिला सचिव प्रवेश श्रीवास्तव ,विजय सिंह गौर ,
मेघराज जैन, शक्ति बग्गन,अजय जैन अज्जू, दशरथ कुशवाहा, किरन नायक,देवेन्द्र कुमार झॉ ,अवधकिशोर पुरोहित , हनी भारद्वाज,तेज बुदेला, कुलदीप बुदेला, दिलीप पाठक दीपू ,जितेन्द्र सिंह गौर,गजेन्द्र नायक गज्जू ,राघवेन्द्र सिंह आदि पत्रकारों के हस्ताक्षर रहे । वही पत्रकारों ने तहसील परिसर में ग्रापए जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।
0 Comments