टीकमगढ़ । जिले के अंतर्गत पलेरा विकासखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत दरियापुरा(मोरपहाड़ी) पर स्थित बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल जी की जन्मस्थली पर टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष टीकमगढ़ अमित नुना ने महाराजा छत्रसाल जी की जन्मस्थली का लोकापर्ण समारोह में उपस्थित कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी जी जिला पंचायत सीईओ स्वदेश मालवीय एवं एसडीएम जतारा, जनपद सीईओ पलेरा एम.आर.मीणा , सहित समस्त कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओ की गरिमयी उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ। सजगता के साथ सांसद ने सांसद निधि से कार्य कराया है। जिसके अंतर्गत जन्मस्थली धरोहर भवन का निर्माण, बाउंड्री वॉल , नीचे के मैदान से पहाड़ के ऊपर भवन तक लाल पत्थर एवं स्टील के रेलिंग युक्त सीढ़ियां बनाई गईहैं। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सार्वजनिक मंच का निर्माण भी कराया जायेगा।
0 Comments