पलेरा में होगा चढार समाज का दशहरा मिलन समारोह
टीकमगढ़। अखिल भारतीय चढार समाज युवा महा संगठन टीकमगढ़ के द्वारा स्थान पाटेश्वरी धाम छोटा बस स्टैंड नौगांव रोड़ पलेरा पर 8 नबम्बर 2020 दिन रविवार को चढार समाज के द्वारा दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न होने जा रहा है जिसमें टीकमगढ़ के सभी बरिष्ठ समाजसेवी एवं सभी युवा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को अधिक से अधिक संख्या में सफल वनायेगे और मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार जी निबोरा ने कहा कि चढार समाज इस कार्यक्रम में समाज में चल रहे आपसी मतभेद को मिटाने के लिए कोशिश कर भाईचारा बढाने में सहायक होगें और जिला उपाध्यक्ष मनमोहन चढार जी ने कहा कि हम सब मिलकर समाज को मजबूत बनाने में हर समय कार्यरत रहेगें कार्यक्रम में मप्र प्रदेश मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढार, प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल चढार, कोमल सिंह चढार, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन जी चढार, ओमप्रकाश, देवराज, सोनू, रामसेबक चढार हरिओम चढार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
No comments