उपजिलाधिकारी मड़ावरा को ज्ञापन देते हुए ग्राम साढूमल के ग्रामवासी।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपा।
ललितपुर
ग्राम साढूमल को नगर पंचायत मड़ावरा की कार्यवाही में न शामिल करने की माँगको लेकर साढूमल के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपा । ग्रामीणों कहना है कि ग्राम साढूमल से मड़ावरा की दूरी अधिक है और आबादी भी काफी है। ऐसे में ग्राम साढूमल को नगर पंचायत मड़ावरा की कार्यवाही से बाहर रखा जाये। ग्रामीणों ने अपनी बात रखते हुए बिरोध जताया है। जिलाधिकारी को संबोधित उपजिलाधिकारी मड़ावरा को सौंपे ज्ञापन में ग्राम साढूमल के ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि सभी लोग ग्राम साढूमल, ब्लॉक महरौनी, तहसील मड़ावरा के निवासी हैं। पत्र में उल्लेख किया है कि ग्राम साढूमल से मड़ावरा की दूरी लगभग 6 कि.मी. है। ग्राम साढूमल में लगभग 3500 पुरुष, 3000 महिला सहित कुल 6500 की आबादी है। ग्रामीणों ने ग्राम साढूमल को नगर पंचायत मड़ावरा की कार्यवाही में न शामिल किये जाने हेतु ज्ञापन देकर मांग की है। ग्रामीणों ने पत्र के माध्यम से अपना विरोध जताया है।
ज्ञापन देते समय शिवा सिंह तोमर, पूर्व प्रधान ग्राम साढूमल अवधरानी, कुलभूषण वर्मा सदस्य ग्राम पंचायत, हरीराम, रतीराम सेन ग्राम पंचायत सदस्य, सुनीता देवी ग्राम पंचायत सदस्य, बालमुकुंद, लटकन, छोटेलाल, रामसहाय, राजाराम, नीरज, सन्तराम, कडोरेलाल, फरीदखान, जगत पटेल, रामसहाय सेन, भगवानदास सेन आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments