पलेरा । बुंदेलखंड किसान यूनियन राजनैतिक के द्वारा सुजारा बांध परियोजना का पानी जनपद पंचायत पलेरा नगर सहित ग्राम पंचायत बखतपुरा , टौरिया,अलमपुरा, बैडरी, आलमपुरा ,बेला ,सैपुरा , आदि पंचायतों में पानी न पहुंचने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो रही है एवं सभी ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि का पैसा सही तरीके से नहीं मिल रहा है। एवं लोगों को वृद्धा पेंशन में परेशानी हो रही है, एवं हर पंचायत में शौचालय एवं आवास में की जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को दिलाए जाएं आदि समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन में कहा गया कि यदि 10 दिनों में इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो बुंदेलखंड किसान यूनियन विशाल धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन में मुख्य रूप से बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार निरंजन युवा मोर्चा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, गज बदन शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव, अखिलेश रावत राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद यादव तहसील अध्यक्ष पलेरा, रणजीत परमार समाजसेवी, मुलायम चढ़ार सैपुरा कौशल किशोर पाठक, अरविंद निरंजन, मुनचुन साहू, राकेश पाल, चिंतामन पाल, हुकम पाल, मनीराम पाल ठेकेदार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे
0 Comments