बाईक सवार तीन युवकों को जीप ने मारी टक्कर एक की मौत दो गंभीर रुप से घायल ।
ललितपुर महरौनी मार्ग पर समोगर से महरौनी की ओर आरही बाईक को छपरट के पास करीब रात्रि के 9,15 पर महेन्द्रा जीप ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिनमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई अन्य दो गंभीर रुप से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है । जानकारी के अनुसार तीन युवक समोंगर से 3 युवको UP 94 Y4596 पर सवार होकर महरौनी की तरफ आ रहे थे तभी ग्राम छपरट के समीप महरौनी की ओर से आ रही महिंद्रा जीप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ,32 वर्षीय युवक यशवंत कुशवाहा रामबाग ललितपुर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं रितिक पुत्र राजू निवासी समोगर उम्र 17 वर्ष और सौरभ पुत्र शंकर 22 वर्षीय निवासी रनगाव मड़ावरा गम्भीर रूप से घायल हो गए गंभीर रुप से घायल युबकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया
कोई टिप्पणी नहीं