संदिग्ध अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला लाइन मेन का शव ।
सतवांसा में ट्रांसफार्मर के नीचे पड़ा मिला शव परिजनों मचा कोहराम ।
ललितपुर। शनिवार को थाना मड़ावरा के गांव सतवांसा में ट्रांसफार्मर के पास ग्राम सैदपुर निवासी एक लाइन मेंन का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला । घटना की सूचना परिजनों के साथ थाना मड़ावरा पुलिस को दी गई जानकारी पाकर घटना स्थल पर पहुची मड़ावरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना घटना से संबंधित पड़ताल सुरु कर दी है।कस्वा सैदपुर निवासी उम्मेद सिंह लोधी पुत्र जाहर सिंह उम्र 33वर्ष अपने खेत में पानी देने की बात कहकर शुक्रवार की रात में अपने घर से निकला था। और शनिवार की सुबह उसका शव अपने खेत से थोड़ी दूसरे किसान के खेत के पास में लगे ट्रांसफार्मर के निकट संदिग्ध अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों एवं थाना मड़ावरा पुलिस को दी गई परिजनों व पुलिस को सूचना गई। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मड़ावरा कृष्ण वीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए ललितपुर भिजवा कर घटना से संबंधित तफ्तीश सुरु कर दी है । वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की मौत का अनुमानित कारण करंट लगना बताया है। मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
वहीं मृतक उम्मेद के परिवार में पत्नि, दो लड़की व एक छोटा लड़का बताया गया है।
No comments