कार्तिक मास में महिलाएं कार्तिक स्नान कर श्रीकृष्ण की उपासना करती ।
पलेरा (मनीष यादव ) । पलेरा नगर में कार्तिक मास के चलते महिलाएं कार्तिक स्नान कर के श्री कृष्ण की उपासना में लीन है नगर की अधिकांश महिलाएं जलाशय नदिया तालाब मैं स्नान करके श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हैं हिंदू परंपराओं के अनुसार कार्तिक मास में महिलाएं पूजा अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है महिलाओं का यह मास एक माह का चलता है जिसमें महिलाएं पूजा-पाठ करती देखी जातीहैं कार्तिक मास के 15 दिन बीत चुके हैं जिसमें आज महिलाओं को और पुरुष द्वारा रोक कर कृष्ण की लीलाओं का बखान किया गया तो वही महिलाओं ने भी कृष्ण की लीलाओं का बखान किया जिसमें जवाबी कृष्ण लीलाएं का बखान किया गया हार जाने पर महिलाओं ने पुरुष को माखन खिलाया और ऊपर माखन डाला
No comments