जिले में बीते 24 घंटे में हुई 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
टीकमगढ़ । जिले में एक जून से 18 नवम्बर 2020 तक कुल 787 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में 18 नवम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे तक 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र टीकमगढ़ में 15, बल्देवगढ़(खरगापुर) 3, जतारा (मोहगढ़,लिधौरा) में 4 और वर्षामापी केन्द्र पलेरा में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
0 Comments