Header Ads Widget

आज से खुलेंगे रात्रि 11 बजे तक समस्त भोजनालय रेस्टोरेंट

आज से खुलेंगे रात्रि 11 बजे तक समस्त भोजनालय रेस्टोरेंट
 

टीकमगढ़ – समस्त भोजनालय रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सदस्य द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि टीकमगढ़ थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा रात्रि १० बजे जबरन भोजनालय बंद करवाए जाते है ,जिसके ११ बजे तक संचालन हेतू समस्त सदस्यों ने एसपी टीकमगढ को से ११ बजे तक होटल संचालन करने की अनुमति मांगी एवं कहा की होटल में व्यावसाय ही रात के समय ९ से ११ बजे होता है एवं उसके बावजूद ३० से ६० मिनट करने ने लगता है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने रात्रि 11:00 बजे तक होटल संचालन करने की अनुमति दी ,एवं ठीक 11:00 बजे रात्रि को होटल का शटर बंद हो जाना चाहिए यह हिदायत भी दी

Post a Comment

0 Comments