हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते युवकों को किया गिरफ्तार ।
टीकमगढ़ । दिनांक 2/10/2020 को थाना लिधौरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम उदयपुर के जंगल में मुखबिर की सूचना पर आरोपी रोहित पिता कीरत सिंह यादव निवासी ग्राम मुंडारा जिला निवाड़ी , अकरम पिता रज्जाक खान निवासी रानीपुर उत्तर प्रदेश , मोहित पिता माधव यादव ग्राम मुंडारा निवाड़ी , देवेंद्र पिता द्वारका प्रसाद यादव निवासी गोवा पूर्वी पृथ्वीपुर , संजीव पिता रामप्रसाद अहिरवार निवासी लिधौरा , इकबाल पिता अली खान निवासी रानीपुर उत्तर प्रदेश ,अनिरुद्ध पिता भगवत सिंह ठाकुर निवासी लारोन कटेरा ,अरविंद पिता किशन सिंह बुंदेला निवासी कटेरा , पप्पू राय कंजू राय निवासी कटेरा को ताश के 52 पत्तों पर रुपए पैसों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पकड़ा जो आरोपियों के कब्जे से व फड़ से कुल नगद 42200 रुपए एवं 52 ताश पत्ते एवं 6 मोटरसाइकिल 7 मोबाइल फोन जप्त किए गए एवं आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
0 Comments