जय कुटी सरकार संकट मोचन हर लेते हैं श्रद्धालुओं की बाधाएं ।
मजिस्ट्रेट( जज)और डॉक्टर के रूप में संकट मोचन हनुमान लला विराजमान ।
(मनीष यादव) पलेरा:- पलेरा से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पचेर में सिद्ध तीर्थ जय कुटी सरकार पचेर में लगा मंगलवार को दिव्य दरबार जिसमें क्षेत्र के बा दूर-दूर से लोग पधारे हैं और कुटी सरकार हनुमान जी महाराज की कृपा ने सभी भक्तों की समस्याओं का समाधान किया कुटी सरकार चरण सेवक का कहना है कि यहां पर बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं जैसे कि सागर, देवरी ,जबलपुर ,हरपालपुर, महोबा, बांदा ,नौगांव ,टीकमगढ़ खरगापुर ,देरी ,पलेरा , उरई जालौन कानपुर उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से लोग अभी आए हैं और सभी भक्तों की महाराज जी ने अर्जी स्वीकार की और उनकी सारी समस्या भी हल हुई है महाराज जी का कहना है कि यहां पर जो आते हैं उनको अपनी समस्या या परेशानी एक कागज में लिखनी पड़ती है उस कागज के ऊपर जय श्री राम लिखना पड़ता है फिर वहां के नियमानुसार परिक्रमा लगाने पड़ते हैं फिर जो आदेश आए उस क्रम से अर्जी लगानी पड़ती है कुटी सरकार चरण सेवक का कहना है कि यहाँ पर कुटी सरकार हनुमान जी जज बा डॉक्टर के रूप मे बिराजते है और भक्तो की असाध्य बीमारी एवं मानसिक बीमारियों से छुटकारा और निजात मिलती है
No comments