झोपड़ी में आग लगने से पशुपालक ओर भेंस की जलकर मौत ।
भेंस को बचाने के चक्कर में पशुपालक की गई जान ।
ललितपुर। ब्लाक बार के अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर (हनुपुरा) में रहने वाले एक किसान फूलचंद्र पुत्र दौलत की उसके झोपड़े में लगी आग से झुलस रही अपनी भैंस को बचाने के चक्कर में वह आग लगी झोपड़ी में घुसकर भेंस को बाहर निकालने के प्रयास में बुरी तरह झुलस गया जिससे किसान की दर्दनाक मौत हो गई।
हनुपुरा निवासी फूलचंद गांव से दूर वह अपने खेत पर एक झोपड़ा बनाकर रहता था। पिछले रात के वक्त वह खेत पर अकेला था, किन्हीं कारणों से अचानक उसकी झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़े के पास ही उसकी एक भैंस एवं अन्य जानवर बंधे हुए थे आनन-फानन में उसने कुल्हाड़ी से जानवरों की रस्सी को काट दिया, लेकिन लोहे की सांकल से बंधी भैंस को बचाने के चक्कर में वह खुद भी बहुत बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत मौके पर ही हो गई। सुबह जब उसका पुत्र खेत सिंह पाल उसके लिए खाना लेकर लगभग सुबह 7 बजे जब खेत पर आया तो वहां की हालत देखकर दंग रह गया। उसका पिता फूलसिंह मृत पड़ा हुआ था एवं उसकी भैंस भी जलकर मर चुकी थी। उसने घर पर फोन लगाकर परिवारजनों को जानकारी दी गई एवं बार थाना पुलिस को दी गई जानकारी पाकर थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुच मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल सुरु करदी है ।
No comments