मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की तीन पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन किया ।
टीकमगढ़ । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल
स्थित मिंटो हाल से 18 जिलों
की 107 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन किया। इस अवसर पर टीकमगढ़ जिले
की तीन पेयजल योजनाओं का वर्चुअल भूमिपूजन हुआ। जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में
एनआईसी कक्ष, ग्राम गोर, ग्राम
दिगौड़ा तथा ग्राम मस्तापुर में भोपाल से आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण देखा
गया। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष टीकमगढ़ में कार्यपालन यंत्री पीएचई जितेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री एके लगरखा, जिला सलाहकार अखिलेश
राय, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के दो-दो सदस्य
ग्राम दिगौड़ा से नीरज संज्ञा, रूपेश श्रीवास्तव, ग्राम मस्तापुर से जीतेन्द्र जैन, चमनलाल केवट, ग्राम गोर से बृजेश रावत, जितेन्द्र यादव सहित
संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के विकासखंड
जतारा के सांसद आदर्श ग्राम गोर में 237.56 लाख रूपये, ग्राम दिगौड़ा
में 310.79 लाख रूपये तथा मस्तापुर खास में 182.87 लाख रूपये की लागत की ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना की
रेट्रोफिटिंग कार्य का वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल भूमिपूजन किया
गया। भूमि पूजन स्थलों ग्राम गोर में सरपंच दामोदर शर्मा, सचिव लोक सिंह बुन्देला, जल स्वच्छता तदर्थ
समिति के अध्यक्ष सुनील शुक्ला, विकासखण्ड समन्वयक
अभिषेक चतुर्वेदी, ग्राम मस्तापुर में सरपंच, सचिव प्रमोद जैन, विकासखण्ड समन्वयक पवन
अग्रवाल, ग्राम दिगौड़ा में सरपंच विमला चौबे, सहायक सचिव धर्मेन्द्र चौबे, उपयंत्री महेन्द्र
राय एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही ग्रामीणों, जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2023 तक समग्र ग्रामीण आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सतत रूप से जल संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
No comments