प्रधानमंत्री सम्मान निधि में पैसे मांगने पर फंसा लारौन पटवारी
किसानों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार को दिया ज्ञापन
पटवारी को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने
पलेरा( मनीष यादव ) । टीकमगढ़ जिलेभर से पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने की शिकायतें आ रही हैं। कुछ पटवारियों के पैसे लेते हुए वीडियो भी बायरल हुए लेकिन इसके बाबजूद भी पटवारियों द्वारा किसानों से पैसे लेने का सिलसिला थम नही रहा है। किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के एबज में पैसे लिए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला पलेरा के ग्राम लारौन में सामने आने पर किसानों ने प्रदर्शन कर तहसीलदार कमलेश कुशवाह को ज्ञापन सौंपा और लारौन पटवारी दिनेश कुमार सैनी को हटाने की मांग की। पटवारी दिनेश सैनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने बताया कि प्रतिदिन पटवारियों द्वारा पैसे लेने वीडियो भी बायरल हो रहे हैं लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा इस पर रोक नही लगाई जा रही। जिससे पटवारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम किसानों से लूट की जा रही है। हालांकि कुछ पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही की गई है लेकिन अहम सवाल ये है आखिर में पटवारी पर क्या कार्यवाही होती है
0 Comments