अवैध तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस सहित शातिर अपराधी को दबोचने में बार पुलिस को मिली सफलता।
ललितपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी तालबेहट देवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में तालवेहट क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से शातिर बदमाशों हिस्ट्रीसीटरों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जारही है । इसी क्रम में थाना अध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम सातिर अपराधियों की धर पकड़ एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चैकिंग के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में रवाना थी 28अक्टूबर की साम को लगभग 5,30 पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुख सिंह पुत्र स्वoभैयालाल निवासी उम्र 38वर्ष ग्राम धनगोल थाना बार जनपद ललितपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक देशी तमंचा एवं 12बोर के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं । पकड़े गए अभियुक्त द्वारा क्षेत्र में अवैध तंमचे के बल पर लोगों डराना धमकाने एवं उनके बीच भय पैदा करने जैसा अपराध किया जा रहा था । अभियुक्त के उपर पूर्व से मारपीट गाली-गलौज धमकाने अवैध तमंचा रखने जैसे विभिन्न धाराओं में आधा दर्जन मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बार अंजनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल पूरन लाल , कांस्टेबल काम्ता प्रसाद आदि सामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं