मऊरानीपुर जतारा हाईवे रोड पर मोटरसाइकिल और साइकिल में आमने सामने भिड़ंत।
टीकमगढ़ । जिले के थाना बम्होरी कला के अंतर्गत ग्राम जरिया तिगेला के पास मऊरानीपुर जतारा हाईवे रोड पर मोटरसाइकिल और साइकिल में आमने सामने भिड़ंत मैं जबरदस्त हादसा हुआ जिसमें एक महिला सहित 4 लोग घायल हुए मोटरसाइकिल जतारा की ओर से आ रही थी जिस पर सवार अनिल कुमार कोरी पिता छक्की लाल कोरी उम्र 32 वर्ष ,अजय कुमार प्रजापत पिता नारायण दास प्रजापत उम्र 25 वर्ष ,महिला अंगूरी देवी पति छक्की लाल पूरी उम्र 50 वर्ष निवासी गड़ा चिरौरा थाना तोड़ी फतेहपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश यह किहीं गांव से अपनी मां का पीलिया का इलाज करा कर लौट रही थे इन सभी को हाथ पैरों एवं चेहरा पर चोटें आई । साइकिल सवार मोहन कुशवाहा पिता थोवन कुशवाहा उम्र 72 वर्ष निवासी ग्राम बोड़ा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश इनको सर में गंभीर चोटें आई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची इन सभी को 108 वाहन से जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 93 ए यू 8132 बजाज प्लैटिना को पुलिस द्वारा जप्त कर आगे की कार्रवाई एवं केस को विवेचना मैं लिया गया है ।
No comments