मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 33 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मित 1584 अधोसंरचनाओं का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बेला की सरपंच से चर्चा की ।
पलेरा (मनीष यादव) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मिंटो हॉल भोपाल में प्रदेश के 33 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 106 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से निर्मित 1584 अधोसंरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया।
वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ जिले के जनपद पंचायत पलेरा की ग्राम पंचायत बेला की सरपंच विजयलक्ष्मी सिंह से चर्चा की।
इस अवसर पर विधायक खरगापुर राहुल सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष पर्वतलाल अहिरवार, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके मालवीय सहित जनपद पंचायत पलेरा सीईओ एम आर मीणा साधना सिंह संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं