अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय महिला ने लगाई अपने ही घर में फांसी ।
पलेरा (सोनू विश्वकर्मा ) । अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय महिला ने लगाई अपने ही घर में फांसी बमोरी कला थाना अंतर्गत गोवा की घटना । पूरा मामला बमोरी कला थाना के गांव गोवा का है जहां 25 वर्षीय सुमन कुशवाहा ने अपने ही घर में फांसी लगा ली पति द्वारका कुशवाहा का कहना है कि जब हम सभी लोग खाना खाकर सो गए और सुबह देखा तो फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली मृतक के पिता कन्हैया कुशवाहा कहना है की हम को फोन करके जानकारी दी गई हमको कुछ भी पता नहीं क्या कारण था फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां उसका पीएम किया जा रहा है
No comments