बैढन बरगवां मार्ग पर अवैध रेत परिवहन करते 3 ट्रैक्टर जप्त
सिंगरौली । शनिवार शाम बरगवां पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा है। अंदेशा जताया जा रहा है थाना क्षेत्र से अवैध तरीके से रेत उत्खनन कर ग्रामीण अंचलों में बेचा जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान बरगवां थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक संजीत सिंह को सूचना प्राप्त हुई की बैढन बरगवां मार्ग पर ग्राम गड़ेरिया के समीप ट्रैक्टर द्वारा *अवैध रेत परिवहन किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक के सतत निगरानी एवं निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में बैढन बरगवां मार्ग पर *रेत से लदे बिना नंबर के तीन ट्रैक्टर को रोककर ट्रेक्टर चालकों से उक्त बालू परिवहन के कागजात मांगे तथा रेत परिवहन के कोई संबंधित कागजात नहीं मिलने पर चालक सूरज पांडेय पिता चंद्रिका प्रसाद पांडेय उम्र 20 वर्ष निवासी चिनगी टोला, रामप्रकाश साकेत पिता रामपति साकेत उम्र 26 वर्ष निवासी तेलदह एवं लालाराम खैरवार पिता जगलाल खैरवार उम्र 28 वर्ष निवासी चिनगी टोला पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए बालू लदे ट्रैक्टर को थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करा लिया है। जप्त किये गए ट्रैक्टर अवधेश तिवारी, रामप्रीत कुशवाहा एवं रामविशाले साकेत के बताए जा रहे है, जिनसे अवैध रेत उत्खनन की जांच की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक आर एस सोनकर, सउनि सुरेंद्र यादव, राजकुमार त्रिपाठी, प्रधाना आरक्षक संजीत सिंह चौहान, उमेश अग्निहोत्री, रामचरण सतनामी, आरक्षक नरेंद्र यादव, पंकज चतुर्वेदी, राजकुमार तिवारी, विवेक सिंह, बृजेन्द्र धाकड़, अरवेंद्र रावत का सराहनीय योग्यादान रहा।
0 Comments