सतना । विमला युथ पावर जीडीओ संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता और सचिव आशीष गुप्ता ने मिल कर गौ माता बचाओ अभियान जारी किया और सभी सदस्यों ने मिलकर गौ माता के लिए एक कदम संघर्ष जारी ताकि गौ माता की और राह चलते व्यक्ति को एक्सीडेंट होने से बचाया जा सके और गौ हत्या या एक्सीडेंट होने से बचे। सतना जिले के हर चौराहें में देखने को मिल रहा जो 24 घंटे रास्ता चालू रहती है वहा तक पशुओं का बसेरा देखने को मिल रहा और इसी बात से आकाश ने कहा कि गौ माता हमारी माता है क्योकि दुःख होता है जब किसी गौ माता की मौत किसी बहन से टकरा कर हो जाती है। मौत का कारण है। कि लोग कुत्ता पालते है तो घर पर रखते है जैसे घर का एक पारिवारिक कुत्ता हो ।सचिव आशीष गुप्ता ने बताया कि इससे मैं कई स्थानों में देखा हु की गौ माता भगवान समान गौ माता का दूध खाने के बाद उनको घर से ऐसे भगा दिया जाता है। जैसे किसी को घर से अपमान कर के किसी कुत्ते को भगा देते है। तो गाय का दूध खा कर और गाय को भूखे प्यासे घर से ना भगाये और उनको घर पर पाले जिसमे हमे पूण्य है आप सभी से आग्रह है। गौ हमारी माता है जो माँ समान है और इनको घर पर ही अपना परिवार के साथ रखे। और गौ माता का पालन पोषण एक बच्चे का जैसे करते है वैसे ही करे ताकि पूण्य कमा सके क्योकि गौ का दूध खाने से केवल ताकतवर बन सकते हो। पूण्य नही कमा सकते है। पूण्य तभी कमा सकते हो जब गौ माता का पूरी तरह से उनकी देख रेख करना और उनकी पूरी सेवा करना ही सबसे बड़ा पूण्य है।विमला युथ पावर जीडीओ संस्था का साथ दे और गौ माता का साथ दे धन्यवाद
0 Comments