सिंगरौली । आज दिनांक 06/09/2020 को परशुराम सेना मंडल खुटार की बैठक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष *श्री छोटू संजय दुबे* द्वारा आहुत की गयी।
जिसमें अ.भा.ब्रा.महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला,परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित आनंद पाण्डेय,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश पाण्डेय, उपाध्यक्ष शास्त्री संदीप पाण्डेय, अतुल दुबे की उपस्थिति में खुटार मंडल की कार्यकारणी घोषित हुयी। जिसमे शिवम दुबे (उपाध्यक्ष),शुभम दुबे (उपाध्यक्ष),नीरज पांडे (उपाध्यक्ष) ,सुजीत पांडे (उपाध्यक्ष),प्रसून पाण्डेय (उपाध्यक्ष), अनीश पांडे (महामंत्री), अजीत पांडे (महामंत्री), राम प्रकाश पांडे (महामंत्री) ,नीरज पांडे (महामंत्री), धीरेंद्र पांडे (महामंत्री),पुष्पेंद्र तिवारी (सचिव), नितेश दुबे (सचिव) ,मनीष तिवारी (सचिव),
गोविंद पांडे (सचिव), रोहित राम पांडे (सह सचिव), शिवेंद्र पांडे (सह सचिव), अतुल दुबे (सचिव) ,अनुराग पांडे (सचिव), धर्मेंद्र पांडे (सहसचिव), विपुल पांडे (मीडिया प्रभारी), सौरभ दुबे (सह मीडिया प्रभारी), विपिन उपाध्याय (मीडिया प्रभारी), और अमन पांडे को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित प्रवीण शुक्ला और परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित आनंद पाण्डेय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
0 Comments