Header Ads Widget

बम्होरी कला पुलिस ने ग्राम बाबई के बजरंगबली मंदिर में चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार


 टीकमगढ़ ।  थाना बम्होरी कला मैं दिनांक 31-8-20 को फरियादी महेंद्र तनय भजन लाल यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम बाबई थाना बम्होरी कला द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध श्री बजरंगबली मंदिर से चार लाउडस्पीकर की यूनिट 1 दीपक ज्योति व दान पेटी से ₹1000 नगद कुल  5500 की चोरी के सूचना प्राप्त होने पर थाने मैं अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 251/ 20 धारा 475, 380 के तहत रिपोर्ट दर्ज की । थाना प्रभारी उप निरीक्षक रश्मि जैन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को  सूचना दी गई पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदोरिया के निर्देशन में विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी हजारी उर्फ अंकुश तनय भगवत कुशवाहा उम्र 31 साल निवासी ग्राम बाबई को अपराध मैं संलिप्त पाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी किया गया उपरोक्त माल ब नगदी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसमें थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि जैन, सहायक उप निरीक्षक सीके पांडे,  नरेंद्र,  कमल सिंह सिंगर,  धर्मेंद्र नायक, आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा

 

Post a Comment

0 Comments