शराब के अवैध कारोबारी दबोचे, गए भारी मात्रा में शराब बरामद,,!!
इनामी स्थाई वारंटी पकड़े गए अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही
सिंगरौली । शराब का अवैध कारोबार करने वाले कारोबारियों के 8 ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए 50 लीटर से अधिक शराब जप्त करते हुये आबकारी कि धारा 34 के तहत कार्रवाई की गई एसपी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर टीआई राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध जारी कार्रवाई में लंबे अर्से से फरार चल रहे इनामी वारंटी कमलेश पांडेय को राबर्ट्सगंज से गिरफ्तार किया तथा विजयमल बसोर निवासी हर्राचंदेल जियावन को भी गिरफ्त में लेते हुए न्यायालय पेश किया है
सीएसपी देवेश पाठक के सतत देखरेख में की गई कार्यवाही में सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राममिलन तिवारी एएसआई केपी सिंह एनपी तिवारी प्रधान आरक्षक आरबी तिवारी अमित शर्मा जगत द्विवेदी रामबहोरी सुनील पाठक जीवेंद्र मिश्रा रमायण द्विवेदी शामिल रहे ।
No comments