Header Ads Widget

सोते समय महिला का सिर पत्थर से कुचलने से मौत हत्या की आशंका ।


पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल की आरंभ।

 

ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव)। बीते शनिवार की रात्रि में देवगढ़ रोड़ पर कृष्णा जनरल स्टोर के पास बने चबूतरे पर सो रही एक महिला के सिर पत्थर से जोरदार हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पंहुच गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना के संबंध में जांच पड़ताल सुरु कर दी है । वहीं मृतक महिला के पुत्र ने हत्या का आरोप लगाया है ।
ललितपुर जिले के गांव जीरोन निवासी सचिन अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि वीते रोज 12 सितंबर  की रात्री लगभग 9:30 बजे जिला चिकित्सालय से वह अपनी माँ के साथ दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे । लेकिन रात्रि होने के कारण साधन ना मिलने की वजह से देवगढ़ रोड स्थित कृष्णा जनरल स्टोर के बने चबूतरे पर वह और उसकी  मां इमरत बाई  (37) वर्ष वहीं सो गये। बताया कि वहाँ पर पहले से ही पांच अज्ञात व्यक्ति सो रहे थे। रात्रि के लगभग 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति बुरी नियत से वहाँ आता है, जिसको कुछ हरकत करता देख उसकी मां उठ जाती हैं और उस अज्ञात ब्यक्ति को  एक थप्पड़ मार कर वहां से भगा देती हैं । लेकिन वह व्यक्ति बदले की नियत से सुबह तकरीबन 4 बजे के आस पास वहां फिर  वापस आता है , और उसकी मां के सिर में बड़ा सा पत्थर मार कर सिर कुचल दिया , जिससे उसकी मां घायल हो गयी। महिला को तत्काल आनन-फानन में जिला चिकित्सालय ले जाया गया।  जहां पर इलाज के दौरान  महिला की मौत हो गई। मौके पर सो रहे लोगों ने घटना देखी और वहां से भाग गए।  मृतक के पुत्र ने यह भी बताया कि मौके पर दुकान में 2 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिससे हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को काफी मदद मिल सकती है ।

Post a Comment

0 Comments