अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मां बेटी को मारी गोली मां की मौत बेटी की हालत गंभीर ।
गोरखपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र के बसारतपुर की घटना ।
गोरखपुर । जिले के शाहपुर क्षेत्र के बसारतपुर में रविवार की दोपहर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला और उसकी बेटी को दिन दहाड़े गोली मार दी जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गयीं स्थानीय लोगों की मदद से हमले में घायल मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मां को मृत घोषित कर दिया, वहीं बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बशारतपुर की रहने वाली निर्मला अन्द्रियास (60) रविवार की दोपहर में अपनी बेटी (18) डेलफीन के साथ स्कूटी से अपने मायके से ससुराल जा रही थीं। घर से कुछ दूर आगे बढ़ने पर राजीवनगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी गोली लगने के बाद मां-बेटी सड़क पर गिर गईं। शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने निर्मला को मृत घोषित कर दिया वहीं बेटी डेलफीन जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है ।
No comments