ललितपुर। कुंए पर पानी भरने के लिए गयी महिला को गांव के दबंग द्वारा बुरी नीयत से पकड़ लिया। मामले की शिकायत पीडि़त महिला द्वारा पुलिस से की गयी है। थाना जखौरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वह अपराह्न करीब 1 बजे वह अपने पति के साथ उड़द की फसल काट रही थी, खाने के समय खेद से सौ मीटर दूर बने खेत पर पानी भरने गये पति की अनुपस्थिति में गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया गया। आरोप है कि उसके पति ने आकर जब उसे मौके पर आकर भगया गया तो उसका भाई भी मौके पर आ धमका और मारपीट करने लगा। पीडि़त महिला ने बताया कि उसके साथ अभद्रता करते हुये जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये उक्त लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी। पीडि़त ने एसपी से मामले की जांच कराते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है।
0 Comments