Header Ads Widget

छः हजार रुपए का इनामी आरोपी गिरफ्तार ।


तीन अलग-अलग प्रकरणों में था फरार एक में जारी था स्थाई वारंट ।
दो अन्य लूट व चोरी के प्रकरण में घटना दिनांक से था फरार नहीं आया था पुलिस के हैं हाथ में ।
   सिंगरौली।  पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर संपूर्ण जिले में फरारी इनामी आरोपियों के खिलाफ धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लगातार दूसरे दिन थाना प्रभारी मोरवा को सफलता मिली लूट एवं चोरी के मामले में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे 6000 की इनामी आरोपी को लामीदह से गिरफ्तार करने में सफलता  मिली।
अपराध .. दिनांक 22 मई 2019 को थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि 6 लोग  चुटका  बस्ती के पास डकैती डालने की योजना बना रहा है  घेराबंदी कर विनोद अरविंद बिहारी राजकुमार रामायण सभी निवासी लामीदह  को घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया लेकिन सियाराम बसोर भागने में सफल रहा पकड़े गए आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस सहित अन्य हथियार मिले थे जिन पर मोरवा थाने में अपराध क्रमांक 234/19 कायम किया गया था तो सियाराम  लगातार पकड़ नहीं आ रहा था पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2000 का इनाम घोषित किया गया था ।
द्वितीय अपराध.... दिनांक 25 मई 2019 को पप्पू प्रसाद ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर 5 लोगों ने मिलकर चोरी की थी चार व्यक्ति तो उसी समय पकड़ा गए थे किंतु सियाराम भागने में सफल रहा था जो आज दिनांक तक फरार था जिस पर फरारी में चालान पेश किया गया था
तृतीय प्रकरण...... 11 वर्ष पुराने एक प्रकरण में उपरोक्त स्थाई वारंटी लगातार न्यायालय में अनुपस्थित रह रहा था जिस पर प्रकरण क्रमांक 2017/09  धारा25(b) आर्म्स एक्ट के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसे भी आज आरोपी सियाराम बसोर निवासी  देवरा को लामीदह से गिरफ्तार किया गया उपरोक्त तीनों प्रकरणों में कुल 6000 का इनाम घोषित किया गया था
        इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक एम डी आरए सहायक उपनिरीक्षक साहब लाल सिंह राम नरेश शुक्ला प्रधान आरक्षक संतोष सिंह डी एन सिंह अरविंद चौबे राजवर्धन सिंह जयराम गुप्ता आरक्षक संजय सिंह परिहार राहुल चौहान भूपेंद्र शामिल थे

Post a Comment

0 Comments