टीकमगढ़, । कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग भोपाल के निर्देशानुसार लिए गए निर्णय के अनुक्रम में टीकमगढ़ जिले में लॉकडाउन के संबंध में बताया है कि अब जिले में रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा तथा रात्रि कालीन भी कर्फ्यू नहीं रहेगा।
कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले के निवासियों को समझाईश दी है कि अभी भी कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी को बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सभी लोग सतर्क रहें तथा शासन के निर्देशों का पालन करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बताये गए उपायों को अनिवार्य रूप से अपनाएं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए मुंह पर मास्क या कपड़ा ढकना, आपस में दो गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को सेनेटाईज करना अथवा साबुन से धोने की प्रक्रिया निरंतर जारी रखना आवश्यक है। ऐसा न करने से किसी भी व्यक्ति को संक्रमण हो सकता है। जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर नहीं निकलें तथा जब भी घर से बाहर निकलें, मास्क लगाकर निकलें और फिजिकल डिस्टेंसिंग (परस्पर दूरी) का पूरा ध्यान रखें। दुकानों और अन्य स्थानों पर दूर-दूर खड़े हों, भीड़ नहीं लगायें। कोरोना वायरस से बचाव का यही उपाय है, इसका पालन करें। साथ ही 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे या 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा गर्भवती महिलायें बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलें। इसके अलावा घर के अन्य सदस्य आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर जाएं।
0 Comments