चार देशी तमंचे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव) । पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के नेतृत्व में जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बार पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार युवक ने अपना नाम बहादुर सिंह पुत्र महूम सिंह निवासी ग्राम बरौदा डांग थाना बार बताया है पुलिस ने उसके पास से 04 अदद देशी तमन्चा नाजायज निर्मित 315 बोर व 02 अदद तमन्चा अर्धनिर्मित व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है जिनमें 04 अदद तमंचा देशी नाजायज 315 बोर निर्मित
., 02 अदद तमन्चा अर्धनिर्मित 01 अदद कारतूस जिंदा 315 बोर,धौकने वाला एक पंखा लोहे का, 05 लोहे की नाल ,ठोकने वाली कील, लोहे की आरी ,लोहे की रेती, समसी ,छेनी एवं हथौडा आदि बरामद किए हैं ।
0 Comments