Header Ads Widget

सिंगरौली जिले के विन्ध्य नगर थाना अंतर्गत से लापता बालक की रहस्यमई ढंग से लाश मिलने के बाद घर मे कोहराम मच गया ।


  मृतक  के दोस्तों ने ही हत्या करके लाश को झाड़ियों में फेंक दी थी ।

सिंगरौली जिले के  विंध्य नगर थाना  अंतर्गत  10 दिन पूर्व एक नाबालिक लड़का रहस्यमई ढंग से घर से गायब हो गया था काफी खोजबीन करने के बाद जब परिजनों को बच्चे की कोई अता पता नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत भी विंध्यनगर थाना में की थी  पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए तलाश प्रारंभ कर दी पुलिस ने जांच के दौरान  लड़के के दोस्तों से पूछताछ किया  तो पता चला कि तीन दोस्तों ने  मिलकर उसकी हत्या कर दी  मोबाइल फोन हत्या का कारण सामने आया ।

Post a Comment

0 Comments