कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश ।
ललितपुर। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान डा.बक्शी ने बताया कि ने बताया कि एल-1 अस्पताल में 17 मरीज हैं, 3 नए मरीज भर्ती किये तथा 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। एल-2 अस्पताल में 8 मरीज भर्ती हैं, 2 को डिस्चार्ज किया गया है। होटल में 7 मरीज हैं। सभी जगह चिकित्सक उपस्थित पाए गए, साथ ही सभी जगह भोजन की गुणवत्ता ठीक है। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अधिक से अधिक टेस्ट किये जायें, साथ ही अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे शासन द्वारा भेजे गए कोविड स्लोगन का प्रचार वाहन के माध्यम से आमजनमानस तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। इसके उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस समय स्टॉक में 2627 आरटीपीसीआर तथा 1428 एंटीजन किटें उपलब्ध हैं। मौके पर यह भी बताया गया कि झाँसी मेडिकल कॉलेज में आज 3 मरीजों को भर्ती कराया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कन्टेनमेंट जोन में कांटेस्ट ट्रेसिंग का कार्य कराया जा रहा है, इसके साथ ही सफाई एवं सैनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है। बैठक में एम्बुलेंस रिस्पांस टाइम की समीक्षा में बताया गया कि आज एम्बुलेंस रिस्पोंस टाइम 12 मिनट दर्ज किया गया है। बैठक में क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि आज 91 वाहनों के चालान किये गए हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो लोग बार बार समझाने के बाद भी बिना मास्क के घूम रहे हैं, उनका भी चालान किया जाए। रैपिड रिस्पॉन्स टीमों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज टीमों द्वारा जनपद में 8 विजिट किये गए हैं, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी सूचनाओं से मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कोविड कंट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से अवगत कराते रहें। पेयजलापूर्ति की समीक्षा के दौरान अधिषासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि नगर में पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। गोविंद सागर बांध के पानी को पीने लायक बनाकर आपूर्ति की जा रही है। इसके पश्चात जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जनपद में टीम द्वारा किये गए निरीक्षणों में 65 जगह पर मच्छरों के लार्वा पाया गया है, जिसे तत्काल नष्ट कर दिया गया है, साथ ही लोगों को लार्वा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी भी दी गई है।
0 Comments