ललितपुर। जनपद ललितपुर के ब्लॉक जखौरा मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदनवारा का समस्त स्टाफ अपने छात्र छात्राओ को शैक्षिक वातावरण देने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा जमील अहमद के निर्देशन में विद्यालय मे प्र.अ. महजवी आरा एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से स्मार्ट क्लास हेतु 43 स्मार्ट टी.वी. लगाई गई। इसमे ग्राम प्रधान राजकुमार यादव एवं ग्राम विकास अधिकारी अमित सिंघई का सहयोग रहा। शनिवार को ग्राम प्रधान श्री राजकुमार यादव द्वारा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया। वर्तमान मे छात्र छात्राएं को विद्यालय मे ड्रेस लेने आ रहे हैं, उन्हे दूरदर्शन पर आने वाली ई- पाठशाला के बारे मे बताया जाता है, जिससे वह घर पर टी.वी. पर शैक्षणिक कार्यक्रम प्रतिदिन समय से देख सकें। विद्यालय स्टाफ में श्रीमती मनीषा, मनीष जैन, सीमा वर्मा, शिल्पी गुप्ता, मनीष खरे, सरिता, जसलींन, फरीदा का सहयोग रहा।
0 Comments