कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ रवाना
टीकमगढ़ । जल जीवन मिशन अंतर्गत संपूर्ण प्रदेश की भांति टीकमगढ़ जिले में भी 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2020 तक पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने आज कलेक्ट्रेट परिसर से पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री पीएचई जितेन्द्र मिश्रा, सहायक यंत्री आरएस चौधरी, एके लगरखा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पेयजल एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। तदनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल स्त्रोतों के जल के नमूने एकत्रित कर उनका जिला एवं उपखण्ड स्तर पर स्थित विभाग की प्रयोगशाला में जैविक एवं रासायनिक परीक्षण किया जायेगा। पेयजल के स्त्रोतों के आसपास सेनेटरी (स्वच्छता) सर्वेक्षण कराया जायेगा तथा प्रदूषण संबंधी जोखिम का आंकलन किया जायेगा। ग्राम पंचायतों को प्रदाय की गई फील्ड टेस्ट किट से ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रास रूट वर्कर के द्वारा पेयजल के स्त्रोतों का राासायनिक परीक्षण भी किया जायेगा।
0 Comments