Header Ads Widget

मोदीजी अगर किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करें - गंगा पाण्डेय

 
सीधी । किसान एकता संघ मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने जारी अपने प्रेस नोट में प्रधानमंत्री मंत्री श्री मोदी जी से अपील किया है कि,यदि आप किसानों के सही रुप में हितैषी बनना चाहते हैं तो डाॅ यम यस स्वामी नाथन् आयोग की सिफारिशों को जो 1912 में रिपोर्ट दी गई है उसे लागू करें,तभी आप भारत के किसानों के दिलो में राज कर पायेंगे। आपके द्वारा कार्पोरेट जगत के उद्योगपतियों का एक लाख बासठ हजार करोड़ रुपये माफ किया गया है लेकिन भारत के कुल किसानों का कर्ज एक लाख बाईस हजार करोड़ था जिसे माफ करने की उदारता नहीं दिखाई,जिससे किसान चिन्तित हैं।अगर आप ऐसा करते तो शायद कर्ज के कारण जो किसान देश में आत्महत्या कर रहे हैं वह शायद बच जाते,परंतु आपने आनन-फानन में जून से अक्टूबर के बीच तीन अध्यादेश पारित करा कर किसानों को पूजीपतियो के हाथ बेच दिया है।जिस वजह से पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है,इसमें संसोधन करने की जरूरत है,हो सकता है कि ऐसा करने के बाद किसान आपके ऊपर विश्वास करने लगे,जिस प्रकार से आपके द्वारा पूरी दृढ़ता के साथ धारा 370 और 35 ए को खत्म किया गया।अयोध्या में राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ किया गया।गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन बाटे,किसानों को छ: हजार की सहायता राशि बाटी,देश में स्वच्छता मिशन को एक अभियान बनाकर चलाया और देश से बहुत बडे कलंक को मिटा दिया।
लेकिन किसान के बारे में डाॅ यम यस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को आखिरकार क्यों नहीं लागू करते?इसलिए अगर आप इसमें उदारता पूर्वक विचार करेंगे तो मध्यप्रदेश का किसान एकता परिवार हमेशा आपके साथ खड़ा मिलेगा।यदि आपके द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया तो किसान एकता संघ परिवार का संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments