गहरी जड़ें जमा चुका है ललितपुर में अवैध शराब का कारोबार ।
रमेश श्रीवास्तव ललितपुर । वर्षो से जनपद में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण ए्ंव उसकी बिक्री का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और यह अपनी गहरी जड़ें जमा चुका है । आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर इन ठिकानों पर दबिश देकर शराब की भट्टियां एवं लहन आदि नष्ट किया जाता है लेकिन कुछ दिनों बाद यह कारोबार फिर सुरु हो जाता है । इस कारोबार में स्थानीय थाना एवं चौकी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रहती है । बुधवार को थाना पूराकलां पुलिस द्वारा दविश देकर ग्राम कंधारीकलां निवासी एक युवक को शराब बनाने के उपकरणों व अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया है। बताया गया है कि थाना पूराकलां पुलिस ने दविश के दौरान ग्राम कंधारी कलां निवासी प्रीतम पुत्र चिम्मे प्रजापति को हिरासत में लिया है, जिसके पास से एक प्लास्टिक की पिपिया में बीस लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। प्रीतम के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
0 Comments