Header Ads Widget

श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण संघ के देव दुबे बने तहसील अध्यक्ष

टीकमगढ़/पलेरा । पंडित विजय शर्मा अध्यक्ष मध्यप्रदेश  के द्वारा एवं पंडित सुरेश दोंदरिया जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ की अनुशंसा पर* पंडित  देव प्रताप दुबे को पलेरा तहसील अध्यक्ष टीकमगढ़ के पद पर नियुक्ति पत्र जारी किया गया ।
देव प्रताप दुबे  को पलेरा तहसील अध्यक्ष बनने पर पलेरा नगर के ब्राह्मण समाज द्वारा प्रसन्नता व्यक्त कर फूल माला पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
तहसील पलेरा ब्राह्मण समाज के वरिष्ठजनों एवं युवाओं के द्वारा  नगर के युवा का सम्मान किया गया जिसमें पंडित  रानु नायक , आत्माराम दीक्षित , राजेंद्र रावत , राजू सिंग्या , अनिल पंडा , ओमप्रताप मिश्रा , सत्यम मिश्रा , शिव तिवारी , अवनीश अरजरिया , राजू गोस्वामी  आदि ब्राह्मण समाज पलेरा नगर के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया ।

Post a Comment

0 Comments