अनिकेश पाण्डेय
सपाक्स पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश
सिंगरौली । मीडिया जी से चर्चा के दौरान सपाक्स पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेश पांडे ने बताया कि मध्यप्रदेश में 2017 में पटवारी की भर्ती आई थी जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने विज्ञापन के माध्यम से जारी किया था 9233 पद निकाले गए थे जिसमें मध्य प्रदेश सरकार ने यह कहा था की पटवारी भर्ती के जो पूर्ण होने के बाद जो वेटिंग लिस्ट वाले पदाधिकारी अभ्यार्थी रहेंगे शेष अतिरिक्त पद मैं उनकी नियुक्तियां की जाएगी लेकिन अभी तक मध्य प्रदेश सरकार बेरोजगार अभ्यर्थियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है मैं सरकार को बता देना चाहता हूं कि अगर जल्द से जल्द वेटिंग लिस्ट अभ्यार्थियों की नियुक्तियां काउंसलिंग काउंसलिंग जारी नहीं होती है तो मध्यप्रदेश में सपाक्स पार्टी युवा मोर्चा राज्य सरकार को एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को यह चेतावनी देना चाहती है कि पूरे प्रदेश में एक आंदोलन खड़ा करके वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों के साथ उनके अधिकार के लिए संघर्ष करेगी 2017 में पटवारी भर्ती के लिए 9233 पदों का विज्ञापन आया था। विज्ञापन में स्पष्ट शब्दों में कहा गया था कि यदि कोई छात्र अनुपस्थित रहता है या किसी अन्य कारण से कोई पद रिक्त रह जाता है। तो वह अगली भर्ती के लिए कैरी फॉरवर्ड नहीं होगा। बल्कि वेटिंग वाले छात्रों को बुलाया जाएगा। अब वर्तमान में हमने आरटीआई के माध्यम से जानकारी ली तो हमारे पास लिखित प्रमाण मौजूद हैं कि लगभग 1250 से अधिक पटवारी के पद रिक्त हैं । विभाग द्वारा हम वेटिंग वाले छात्रों को ना बुला कर पहले से कार्यरत पटवारियों का 1 जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर कर दिया और काउंसलिंग के नाम पर खानापूर्ति की। और यही उन्होंने 10 काउंसलिंग में किया। तथा 10 काउंसलिंग के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया को बंद कर दिया। जबकि वर्तमान में आज की डेट में ही 1250 से अधिक रिक्त पद मौजूद हैं और हम लगभग एक हजार के आसपास वेटिंग वाले छात्र आज भी अपनी नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। किंतु ना तो विभाग में अधिकारी सुनने तैयार हैं और ना ही पूर्व राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी ।गोविंद सिंह राजपूत जी का कहना है अधिकारी मेरी नहीं सुनते ।अभी कुछ दिन पूर्व बीजेपी के विधायक आशीष शर्मा जी और कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी जीएमपी छत्तीसगढ़ न्यूज़ पर आए थे और वहां आशीष शर्मा जी ने कहा था। कि मैं 2 दिन के अंदर मुख्यमंत्री जी से आप की नियुक्ति की घोषणा करवा दूंगा और 1 सप्ताह के भीतर आप को नियुक्ति दिलवा दूंगा। किंतु 1 सप्ताह होने के बाद भी पटवारी भर्ती का अता पता नहीं है।
0 Comments