Header Ads Widget

अब पत्रकारों को खबर छापना पड़ सकता है महंगा ।


 प्रशासनिक संरक्षण में माफियाओं के हौसले बुलंद ।  
        
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ जिले में अब पत्रकार सुरक्षित नहीं है अब पत्रकारों को खबर छापना महंगा पड़ सकता है असामाजिक तत्व रेत माफिया भू माफिया से पत्रकारों की सुरक्षा कौन करेगा यह सवाल आज हर पत्रकार के मन में  उमर रहा है बीती रात पत्रिका के रिपोर्टर अखिलेश लोधी बा उनके परिवार पर हुए प्राणघातक हमले से पत्रकार जगत स्तब्ध है हमला कारियों ने 3 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा उसके सिर पर कुल्हाड़ी से बार किया गया एक पत्रकार के साथ खबर छापने से क्रोधित माफियाओं द्वारा 3 साल की बच्ची को भी अपना निशाना बनाया गया आखिर प्रशासन के ढुलमुल रवैए का खामियाजा पत्रकार कब तक भुगतता रहेगा ।

 आरोपियों पर पांच ₹5000-5000 का इनाम घोषित। 

  उक्त घटना को  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों पर मामला धारा 147,  148,  458, 323, 307, 294, 506 ताहि का  पंजीबद्ध करवा कर पुलिस टीमें बनाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए जिस पर पुलिस द्वारा तीन आरोपियों हीरालाल लोधी, कैलाश लोधी, गौरीशंकर लोधी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
 एवं आरोपी रवि उर्फ बंटी वाल्मिक एवं आरोपी हरगोविंद लोधी गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार हो गए जिस पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा आज दिनांक 20-9-19 को आरोपी रवि उर्फ बंटी बाल्मिक पिता सीताराम बाल्मीकि निवासी बाहर कोर्ट टीकमगढ़ एवं आरोपी हरगोविंद लोधी पिता दयाराम लोधी निवासी हनुमान सागर टीकमगढ़ को बंदी बनाने या बंदी बनाने का प्रयोग किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर जो बंदी बनाएगा या बंदी बनाने के लिए सही सूचना देगा उसे प्रत्येक पर रुपए  ₹5000-5000 से पुरस्कृत  किया जावेगा पुरस्कार के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ का होगा।

Post a Comment

0 Comments