कररई बीट से महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त ।
पलेरा (मनीष यादव)। वन विभाग की बड़ी कार्यवाही कररई बीट से महिंद्रा ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्राली मय रेत की जप्त किया गया काफी लंबे समय वन परीक्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिस पर आज कार्यवाही की गई जतारा वन परिक्षेत्र एवं पलेरा वन परिक्षेत्र वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही सामने आई है जतारा वन परिक्षेत्र अधिकारी वैभव सिंह चंदेल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अश्वनी कुमार मिश्रा डिप्टी रेंजर जतारा ओमप्रकाश रैकवार डिप्टी रेंजर पलेरा संजय दीक्षित ललित राय अमन प्रजापति प्रमोद अहिरवार अनिल द्विवेदी शुभम पटेल अशोक महान वर्मा द्वारका बीट गार्ड केशव सिंह ठाकुर वन विभाग के आला अधिकारी कार्यवाही में उपस्थित रहे
0 Comments