Header Ads Widget

दरदौरा की पहाड़ियों पर संदिग्ध हालात में मिला शव।

              टीकमगढ़/ पलेरा(मनीष यादव)। दरदौरा की पहाड़ियों पर संदिग्ध हालात में मिला शव पत्नी विमला कुशवाहा ने चप्पलो से पहचान की है  पुलिस सूत्रों की मानें तो करीब 5 दिन की डेड बॉडी बताई जा रही है मनोहर कुशवाहा तनय रामप्रसाद उम्र 28 फांसी से लटका हुआ मिला शव, गांव में फैली सनसनी, खजरी चौकी और पलेरा थाना प्रभारी पहुंचे मौके पर पहुंचे गांव दरदोरा के सिद्ध पहाड़ी का मामला पूरा मामला खजरी चौकी अंतर्गत गांव दरदोरा का है जहां अज्ञात व्यक्ति की सूचना पुलिस की मिली मौके पर जाकर देखा तो  लटका हुआ मिला गांव में भी लोगों से पूछा लेकिन कोई भी जानकारी नहीं मिली शरीर में कीड़े पड़ चुके हैं कई दिनों से लटका हुआ शव लगता है पुलिस द्वारा पंचनामा बना लिया गया है मामले की जांच की जा रही है मृतक की पत्नी विमला कुशवाहा ने डेड बॉडी की पहचान कर ली है मृतक के दो बच्चे हैं  पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है मामला संदिग्ध बताया जा रहा है

Post a Comment

0 Comments