Header Ads Widget

थाना पूरा कलां क्षेत्र में अबैध शराब के गढ़ पर पुलिस और आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई ।



 400 लीटर शराब की बरामद 5000 लीटर लहन को नष्ट कर दो महिला अभियुक्ताओ को किया गिरफ्तार । 
 
ललितपुर (रमेश श्रीवास्तव) । वर्षो से जनपद में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण ए्ंव उसकी बिक्री का कारोबार खूब फल-फूल रहा है और यह अपनी गहरी जड़ें जमा चुका है । आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर इन ठिकानों पर दबिश देकर शराब की भट्टियां एवं लहन आदि नष्ट करने की लगातार कार्रवाई की जा रही है । 
अवैध शराब के विरुद्ध चलाए अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी तालबेहट श्री देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूराकला पुलिस द्वारा ग्राम उगरपुर कबूतरा डेरा में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई जिसमें 400 लीटर अवैध शराब बरामद की गई तथा 5000 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया  तथा 2 महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।पकड़ी गयी महिलाओं ने अपना नाम हसीना पत्नी किशन कबूतरा,पूजा पत्नी रोहित कबूतरा निवासी उगरपुर कबूतरा डेरा थाना पूरा कलां बताया गया है । कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक तालबेहट क्षेत्र अमित कुमार कुशवाहा, थानाध्यक्ष पूरा कलां अमर बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश शर्मा ,सत्य नारायण सिंह, रामराज सिंह,मिस बाहुद्दीन,साहरीन बानो , नरेंद्र सिंह,मधु तिवारी आदि सामिल रहीं ।

Post a Comment

0 Comments