Header Ads Widget

खरगापुर विधानसभा में भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम जनमानस की समस्याओं का होगा निराकरण :राहुल सिंह लोधी

   
टीकमगढ़/ पलेरा (मनीष यादव) । आज जनपद पंचायत पलेरा के मीटिंग हॉल में खरगापुर विधानसभा के चहेते युवा विधायक राहुल सिंह लोधी ने पलेरा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली तो वहीं आम जनमानस की समस्याओं की आवेदन के निराकरण की आश्वासन भी दिए और तत्काल गंभीर समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी ने कहा है जब तक मे विधायक हूं तब तक विधानसभा में भ्रष्टाचार हिटलर शाही तानाशाही अफसरशाही नहीं चलने दूंगा जनता के काम समय सीमा में किए जाएंगे और लंबित प्रकरणों की सुनवाई समय सीमा में की जाएगी वरना उन आला अधिकारियों पर कार्यवाही कराई जाएगी जहां विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना तो वहीं क्षेत्र में गरीबों का निवाला छीन रहे कोटेदारों पर लगाम लगाने के लिए कहां गया है किन किन क्षेत्रों में कोटेदारों सोसायटीओं समिति प्रबंधकों सेल्समैनओ द्वारा गरीबों का राशन किन-किन माह का नहीं बांटा गया है इन पर भी विधिवत कार्यवाही करने की बात कही है पलेरा नगर में एवं पलेरा क्षेत्र में जहां खाद्यान्न  सेल्समैनओ द्वारा गरीबों को नहीं दिया जा रहा है किन-किन माह नहीं दिया गया है इस पर भी कार्यवाही करने की बात कही है खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी है एक-एक कार्यकर्ता की समस्या को जाना और उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए पलेरा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक  में मुख्य अतिथि राहुल सिंह लोधी विधायक जनपद सीईओ एम आर मीणा पूर्व चेयरमैन सुनील खटीक भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष तेज सिंह यादव लाखन सिंह यादव मनीष यादव पत्रकार राजेश नायक  रामेश्वर यादव चरी  जीतू यादव पूछा राजेश यादव फूलपुर संतोष यादव राघवेंद्र यादव पवन सिंग़्या  शिवम मिश्रा हरसेवक राजपूत सूरज राजपूत खड़ी राजपूत सरपंच काछोरा  भूपेंद्र दुबे पलेरा मंडल की बैठक में भाजपा कार्यकर्ता एवं  पदाधिकारी उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments