Header Ads Widget

सोन नदी में डूबेने से 4 छात्रों की मौत ।


 1 छात्र की लाश  दिनांक 12.09.20 को मिली थी, आज 2 छात्रों की लाश मिली है ।
सिंगरौली । चितरंगी तहसील के गढ़वा थाना अंतर्गत सोन नदी में डूबे 4 छात्रों में से 1 छात्र की लाश कल दिनांक 12.09.20 को मिली थी और आज 2 छात्रों की लाश मिली है चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा सहित  संपूर्ण प्रशासनिक टीम गोताखोरों के साथ चौथे लड़के की लाश ढूंढने में अभी भी लगी हुई है गढ़वा थाना प्रभारी संतोष तिवारी  भी कल से अपने संपूर्ण पुलिस बल के साथ लाश को ढूंढने में लगे हुए है

सोन नदी में डूबे छात्रों की मिली लाश
2 छात्रों की आज मिली लाश
1 छात्र की कल ही मिल चुकी थी
SDM चितरँगी नीलेश मिश्रा ने कहा PM के लिए लमसरयी भेजी जा रही बॉडी
गढ़वा थाना इलाके में सोन नदी में नहाने के दौरान डूबे थे 4 छात्र

Post a Comment

0 Comments