टीकमगढ़ । ग्राम करमौरा थाना जतारा में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में फरियादी रघुवर यादव पिता कल्लू यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम करमोरा की रिपोर्ट पर आरोपी राजेंद्र यादव, हर प्रसाद यादव, ममता यादव, चंद्रभान यादव निवासी करमोरा के विरुद्ध दिनांक 13.09.20 को अपराध क्रमांक 354 / 20 धारा 341, 307, 324, 323, 294, 506, 34 ताही. का पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त घटना में घायल मजरूह कुंदन यादव की जिला अस्पताल टीकमगढ़ में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 ताहि का इजाफा किया गया मरणासन्न कथन पर आरोपिया श्रीमती जानकीबाई यादव का नाम इजाफा किया गया आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गए थे।
जिन्हें पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा योगेंद्र सिंह भदौरिया के निर्देशन में निरीक्षक हिमांशु चौबे एवं थाना जतारा के उपनिरीक्षक महावीर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक सईद खान आरक्षक बालकिशन, भगत राम यादव, धर्मेंद्र यादव महिला आरक्षक दिव्या तिवारी द्वारा दिनांक 14.2.20 को करमोरा तिराहा से आरोपी राजेंद्र यादव पुत्र हर प्रसाद यादव 29 वर्ष, हर प्रसाद यादव पिता कल्लू यादव उम्र 50 वर्ष, श्रीमती ममता यादव पत्नी राजेंद्र यादव उम्र 25 वर्ष, श्रीमती जानकी पत्नी हर प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष, आरोपी चंद्रभान पिता हर प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया गया।
0 Comments