Header Ads Widget

कोरोना संक्रमण के 2360 हुये मामले ।

ललितपुर। जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घण्टे में 19 नये मामले सामने आये हैं। बताया गया है कि 22 सितम्बर 2020 को कुल 1592 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1545 परिणाम ऋणात्मक, 44 परिणाम धनात्मक तथा 03 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं। 23 सितम्बर 2020 को कुल 1496 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1483 परिणाम ऋणात्मक, 10 परिणाम धनात्मक तथा 03 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं। 24 सितम्बर 2020 को कुल 1732 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1702 परिणाम ऋणात्मक, 11 परिणाम धनात्मक, 16 परिणाम लम्बित तथा 03 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं। 25 सितम्बर 2020 को कुल 1636 सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1050 परिणाम ऋणात्मक, 17 परिणाम धनात्मक तथा 569 परिणाम लम्बित हैं। विगत 24 घण्टे में कुल 19 धनात्मक मरीजों की सूचना प्राप्त हुई है। विगत 24 घण्टे में डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 45 (अब तक डिस्चार्ज 2004) व जनपद में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 319 है। जनपद में 26 सितम्बर 2020 को 12 बजे तक आरटीपीसीआर, ट्रू-नेट एवं एंटीजन के माध्यम से कुल 96828 सैम्पल लिये गए हैं तथा 818 सैम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 95425 सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इनमें 93110 ऋणात्मक व 2315 धनात्मक हैं (45 जनपद के बाहर की लैब से प्राप्त) कुल धनात्मक 2360 व 37 मृतक हैं तथा 585 परिणाम लम्बित हैं। बुखार, खांसी अथवा सांस लेने में परेशानी में से कोई भी लक्षण विकसित होते है तो अनिवार्य रूप से तत्काल जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम नं0 05176-274371 पर कॉल करें।

Post a Comment

0 Comments