सिंगरौली । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फरार आरोपियों गुंडा बदमाश स्थाई वारंटीओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज थाना प्रभारी मोरवा द्वारा 23 वर्ष पुराने चोरी के प्रकरण में फरार चल रहा है स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि थाना देवसर निवासी अंश धारी उर्फ छोटे सिंह गोंड अपने घर देवसर आया है जिस पर एक टीम रवाना कर वर्ष 1997 के चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को देवसर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।
देर शाम रेलवे स्टेशन सिंगरौली के पास जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम रवाना कर ताश के 52 पत्ते बा ₹6000 नगदी जप्त कर चार जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गईl
उपरोक्त दोनों कार्यवाही उप निरीक्षक विनय शुक्ला प्रधान आरक्षक अजय पांडे संतोष चंदेल अशोक सिंह डी एन सिंह राजवर्धन सिंह अजीत सिंह आरक्षक संजय परिहार राहुल चौहान गुड्डू सिंह की भूमिका रही ।
0 Comments